हमारे आराध्य देवों के देव महादेव के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर जो ब्रहमाण्ड का ज्योतिर्मय केंद्र है यहां से भगवान शिव पूरे संसार पर अद्भूत, दिव्य, अद्वितीय, अकल्पनीय, अविश्वसनीय, अलौकिक, ज्योतिर्मय एवं आध्यात्मिक शक्तियों, ऊर्जा एवं शीतल लहरियों की अमृत वर्षा करते हैं। भारतवर्ष की पुरातन, सनातन व वैदिक संस्कृति का आध्यात्मिक केन्द्र भी है। हमार सिद्ध संत एवं योगी शिव ध्यान एवं योग की परम अवस्था (अविकल्प समाधि) में जाकर अलौकिक शक्तियों से मानव को ज्योतिर्मय बनाते है एवं आज भी तपस्वी योगी अलौकिक शक्तियों के माध्यम से आध्यात्मिक गुरूओं के साथ संपर्क स्थापित करते है।ब्रहमाण्डीय केंद्र, अलौकिक शक्तियों एवं ज्योतिर्मय ऊर्जा का यह एक्किस मुण्ड आकाश व पृथ्वी के बीच एक बिंदु है जहां से चारो दिशाएं मिल जाती है और अलौकिक शक्ति का प्रावह होता है, आप इन शक्तियों के साथ संपर्क कर सकते है। यह बिंदु कैलाश पर्वत ही है, जहां शिव की कृपा से दिव्य शक्तियों का प्रवाह होता है।आज इन शक्तियों से संपर्क स्थापित करने वाले, शिव ध्यान की ज्योतिर्मय यात्रा करने वाले कैलाश मानसरोवर का अद्वितीय एवं अलौकिक दर्शन करने वाले सभी इच्छुक संत योगिजन एवं सिद्ध पुरुष भगवान शिव का स्वतंत्र रूप से दर्शन नहीं कर सकते है। हमारे पड़ोसी देश चीन ने तिब्बत पर अनैतिक नियंत्रण कर कैलाश मानसरोवर तीर्थ स्थान की स्तंत्रता पर जबरन अंकुश लगाया हुआ है। भगवान शिव स्वतंत्र नहीं है। आओं अपनी ज्योतिर्मय यात्रा को अविरल, निर्मल, अविलम्ब व स्वतंत्र बनाने के लिए कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का महानाद एवं शंखनाद करें एवं पूरे विश्व में शिव ध्यान एवं योग | योग के महानाद से जन आंदोलन में अपनी आहूति प्रदान करें।
संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष (प्रमुख समाजसेवी, मैराथन धावक, आध्यात्मिक साधक, प्रकृति प्रेमी, वैदिक संस्कृति एवं विरासत प्रहरी, किसान लोग फाउन्डेशन (ट्रस्ट) के संस्थापक व आध्यात्मिक प्रतिष्ठान ‘‘महामानव मार्ग’’ “WAY OF SUPER BEING”
सभी शिव भक्तों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है की हमारी कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन (ट्रस्ट) के अथक प्रयासों और उपलब्धियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 में हमें शिविर आयोजित करने का अवसर प्रदान किया है।
आप सभी भक्तों के अनुरोध है की शिविर में आकर सेवा का मौका अवश्य दें और इस पवित्र अवसर पर आकर आत्मा की शुद्धि और आध्यात्मिक आनंद का अनुभव करें। आपका स्वागत है।
बुकिंग कराने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी डिटेल शेयर करें। हमारे प्रतिनिधि आप से संपर्क करके हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
रजिस्टर करें